Kanpur News: कानपुर में एक दपंति ने कथित तौर पर ‘टाइम मशीन’ के जरिए बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए और फरार हो गए.
06 October, 2024
Kanpur News: कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दपंति ने कथित तौर पर ‘टाइम मशीन’ के जरिए बुजुर्ग को जवान बनाने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए और फरार हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने 04 अक्टूबर, शुक्रवार को दी.
कहां का है यह मामला?
DCP अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे ने साकेत नगर में ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ के नाम से एक थेरेपी सेंटर खोला था, जहां उन्होंने ‘टाइम मशीन’ के अंदर ‘हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी’ देने का दावा किया, जो कुछ ही महीनों में जवान बना सकती है. उन्होंने आगे बताया कि दंपति ने कथित तौर पर एक ‘पिरामिड स्कीम’ शुरू की. जिसमें वो लोगों को कम समय में आकर्षक छूट और ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देते थे. इस स्कीम के जरिए वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ते थे.
इस स्कीम से बढ़ाते थे ग्राहक
DCP ने बताया कि अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए दपंति ने लोगों को पर्चे बांटे और होर्डिंग भी लगाए, जिसमें दावा गया कि कानपुर की प्रदूषित हवा के कारण लोग तेजी से बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन उम्र को घटाने वाली इस ‘टाइम मशीन’ के जरिए 65 साल का व्यक्ति 25 साल का बन सकता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति 10 सत्रों के लिए 6,000 रुपये और तीन साल की इनाम स्कीम के लिए 90,000 रुपये का पैकेज ऑफर करते थे.
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ितों में से एक रेणु सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि राजीव और रश्मि ने उनसे 7 लाख रुपये ठग लिए हैं. अपनी शिकायत में सिंह ने आशंका जताई कि मामला सामने आने के बाद संभवत: आरोपी विदेश भाग गए होंगे. पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
विशेषज्ञों से जांच कराने का निर्णय
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि दंपति ने कई अन्य लोगों को ठगा और बुजुर्गों को अपनी थेरेपी से 25 साल का युवा बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली. उन्होंने कहा, दंपति जिस मशीन का इस्तेमाल करते थे, उसकी विशेषज्ञों से जांच कराने का निर्णय लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: ममता सरकार के खिलाफ आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर, मांगे पूरी ना होने तक जारी रखेंगे प्रदर्शन