Jammu-Kashmir Election 2024 : केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री शाह की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया गया. इसके माध्यम से जम्मू-कश्मीर में विकास को लेकर क्या कदम उठाए जाएंगे इसका भी जिक्र किया.
06 September, 2024
Jammu-Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि हम आजादी के बाद से मानते रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 अब गुजरे जमाने की बात बन चुकी यह वापिस नहीं आने वाली है. लेकिन शाह ने इस बात की ओर जरूर इशारा किया कि वह जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज देंगे.
PMKSN के तहत मिलेंगे 10 हजार
अमित शाह ने साफ कर दिया है कि बातचीत और बम-धमाके एकसाथ नहीं हो सकते हैं. इसलिए हमने पाकिस्तान से संवाद करने की शुरूआत नहीं की है. वहां, शाह ने घोषणापत्र जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक रोड मैप दिया है. जिसमें सबसे मुख्य है प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये प्रदान करेंगे एवं कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50 प्रतिशत तक कम करेंगे. इसके अलावा वर्ल्ड लेवल पर इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण किया जाएगा और सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा.
जम्मू-श्रीनगर में होगी मेट्रो सेवा शुरू
इसके अलावा राज्य 10,000 किमी नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो सेवाएं को भी जल्द शुरू किया जाएगा ताकि राज्य के लोगों को परिवहन की सुविधा और अधिक मिल सके. सभी के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने हेतु आयुष्मान भारत सेहत योजना के 5 लाख रुपये के कवरेज के अतिरिक्त 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद सफाया किया जाएगा ताकि कश्मीर में स्थापित की जा सके.
बुजुर्ग महिलाओं को मिलेगा हर साल 18 हजार
BJP के संकल्प पत्र के अनुसार, बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपये देने के लिए मां सम्मान योजना लेकर आएंगे. साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत प्रति वर्ष दो मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे और कॉलेज स्टूडेंट को यातायात का भत्ता देने के लिए युवाओं को हर साल 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद जाएगी. वहीं, शाह ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3 क्षेत्रीय विकास बोर्ड की स्थापना की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश का रोड मैप पेश करते हुए SEZ के रूप में IT हब की, उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क एवं किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना की जाएगी.
यह भी पढ़ें- राजनीति के खेल में बंट गया एक परिवार ? बबीता फोगाट ने कहा – BJP का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी