International Day Of Persons With Disabilities: पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन दिव्यांगजनों के साहस और उपलब्धियों को नमन करने का विशेष अवसर है.
International Day Of Persons With Disabilities: 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक खास संदेश जारी किया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह खास संदेश अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का यह दिन दिव्यांगजनों के साहस, आत्मबल और उपलब्धियों को नमन करने का विशेष अवसर है.
संदेश में संविधान का भी किया जिक्र
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एक पवित्र दिन जैसा है. दिव्यांगजनों का सम्मान भारत की विचारधारा में समाहित है.
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हमारे शास्त्रों और लोक ग्रंथों में दिव्यांग साथियों के लिए सम्मान का भाव देखने को मिलता है. रामायण का एक श्लोक भी लिखा जिसका अर्थ है कि जिस व्यक्ति के मन में उत्साह है. उसके लिए दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि देश के दिव्यांगजन उत्साह के साथ देश के सम्मान और स्वाभिमान की ऊर्जा बन रहे हैं. संविधान के 75 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का संविधान समानता और अंत्योदय के लिए काम करने की प्रेरणा देता है.
यह भी पढ़ें: 700 नाव पर 24 घंटे तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने किए कड़े इंतजाम
पैरालिंपिक खिलाड़ियों की तारीफ
अपने खास संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने खुद दिव्यांगजनों का जीवन आसान बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि साल 2014 में केंद्र में BJP की सरकार हमने हमने सबसे पहले ‘विकलांग’ शब्द के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द के इस्तेमाल पर जोर दिया.
उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ शब्द का परिवर्तन नहीं था, इससे समाज में दिव्यांगजनों की गरिमा बढ़ी. उन्होंने आगे कहा कि इस निर्णय संदेश दिया कि सरकार एक ऐसा वातावरण चाहती है, जो किसी व्यक्ति के सामने उसकी शारीरिक चुनौतियां दीवार न बने और दिव्यांगजनों की प्रतिभा को समान अवसर मिले.
उन्होंने यह भी कहा कि जब पैरालिंपिक का मेडल सीने पर लगाकर दिव्यांग खिलाड़ी घर आते हैं, तब उनका मन गौरव से भर जाता है. शिक्षा हो, खेल या फिर स्टार्टअप दिव्यांगजन सभी बाधाओं को पीछे छोड़कर नई ऊंचाइयां छू रहे हैं और देश के विकास में लगातार भागीदार बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में रहना पसंद नहीं’, जानें क्यों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कह दी इतनी बड़ी बात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram