Rahul Gandhi News : भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर पर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
Rahul Gandhi News : लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने GDP को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारती की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ रेट पिछले 2 सालों के सबसे निचले स्तर पर 5.4 प्रतिशत पहुंच गई है. प्रतिपक्ष नेता ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी जब तक तरक्की नहीं कर सकती है तब तक इसका फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को मिल रहा है. मोदी सरकार के समय में किसान, मजदूर, गरीब और मध्यमवर्ग कई सालों से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है.
45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी
राहुल गांधी ने कहा कि खुदरा महंगाई दर बढ़कर 14 महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस साल आलू और प्याज के दामों में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही एक डॉलर के मुकाबले रुपये काफी कमजोर होकर 84.50 रुपये पर पहुंच गया और बेरोजगारी की दर 45 वर्षों के एतिहासिक रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले पांच सालों में कर्मचारी, छोटे व्यापारी और मजदूर की आमदनी एक जगह पर ठहर गई है या उसके मुकाबले कम हुई है.
मजदूरों की आमदनी में आई कमी
राहुल गांधी ने केंद्र का ध्यान इस ओर दिलाने की कोशिश की कि मजदूरों की आमदनी में काफी कमी आई है जबकि बेरोजगारी बढ़ी है. साथ ही 10 लाख से कम कीमत वाले कारों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर 50 प्रतिशत से कम हो गई है. वहीं, सस्ते घरों की बिक्री में हिस्सेदारी घटकर करीब 22 फीसदी पर रह गई है, यह पिछले साल 38 प्रतिशत पर थी. उन्होंने इस बात जोर देते हुए कहा कि कॉरपोरेट टैक्स बीते 10 सालों में 7 फीसदी कम हुआ है और इनकम टैक्स 11 प्रतिशत तक बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होगा घमासान, BJP-SP ने कसी कमर; जातीय समीकरण पर होगी नजर