Train Ticket: इंडियन रेलवे भारत की लाइफलाइन कही जाती है. रोजाना रेलवे की तरफ से लगभग 13 हजार ट्रेनें चलाई जाती हैं जिससे करोड़ों यात्री रोजाना अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं.
20 May, 2024
Railway Ticket Booking: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा बड़ा रेल नेटवर्क है. साथ ही इसके नेटवर्क लगातार खूब बढ़ रहे हैं. आज तक आपने भी रेल से कई बार सफर तो जरूर किया होगा. क्या कभी आपने सोचा है कि इस दौरान अगर आपका टिकट खो जाए तो क्या करेंगे? ऐसे में घबराएं नहीं. इस समस्या से निपटने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि टिकट खोने या फटने की स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.
क्या करें टिकट खोने पर
अगर रेल यात्रा के दौरान अगर आपका टिकट कहीं खो गया है तो ट्रेन के टीटीई को इस बारे में सूचित करें, जिससे टीटीई आपके लिए एक डुप्लीकेट टिकट जारी करेगा.
डुप्लीकेट टिकट का चार्ज
अगर टीटीई की तरफ से आपके लिए डुप्लीकेट टिकट जारी किया गया है तो इसके लिए आपको इंडियन रेलवे को भुगतान करना पड़ेगा.
भुगतान कितना करना होगा?
अब यहां आपके मन में सवाल आएगा कि टीटीई आपसे डुप्लीकेट टिकट के लिए कितना भुगतान लेगा, तो यहां आपको बता दें कि सेकेंड क्लास या स्लीपर क्लास की डुप्लीकेट टिकट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा.
क्या है अन्य श्रेणी का चार्ज?
अगर आपकी स्लीपर और सेकेंड क्लास के अलावा किसी अन्य श्रेणी की टिकट खो गई है तो इसके लिए 100 का फाइन लगेगा. ये भुगतान करके आपको टीटीई की ओर से एक डुप्लीकेट टिकट मिल जाएगी.
क्या करें टिकट फटने पर
अगर ट्रेन में यात्रा करते समय आपकी टिकट फट गई है तो आप डुप्लीकेट टिकट के लिए आपको अपने यात्रा किराए का 25 प्रतिशत भुगतान करना पड़ेगा. लेकिन अगर आपके पास वेटिंग टिकट है तो डुप्लीकेट टिकट बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bullet Train Update: गुजरात के नडियाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 100 लंबा स्टील ब्रिज किया गया लॉन्च