Journalist Rohit Sharma: अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे के दौरान भारतीय पत्रकार रोहित शर्मा के साथ मारपीट की गई.
15 September, 2024
Journalist Rohit Sharma: अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के दौरे के दौरान भारतीय पत्रकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मारपीट की गई. भारतीय पत्रकार ने मारपीट करने का आरोप राहुल गांधी की टीम पर लगाया है. उन्होंने कहा कि मैने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बारे में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) से सवाल किए थे. इसके बाद राहुल गांधी की टीम ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा. जब मैने ऐसा नहीं किया तो मेरे साथ मारपीट की गई. राहुल गांधी की टीम ने मेरा फोन भी छीन लिया. मेरे फोन से सारे फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए.
सैम पित्रोदा ने मामले में दी सफाई
अमेरिका में भारतीय पत्रकार रोहित शर्मा के साथ हुई मारपीट मामले में IOC के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय पत्रकार के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने की जानकारी नहीं है. सैम पित्रोदा ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगे. इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
PM ने भी उठाए सवाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी शनिवार को जम्मू कश्मीर में एक चुनावी जनसभा में इस मामले का जिक्र किया, उन्होंने भारतीय पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश के पत्रकार के साथ अमेरिका में कांग्रेस के लोगों ने मारपीट की. उन्होंने कहा कि भारत के एक बेटे का अमेरिका में अपमान किया गया.
यह भी पढ़ें: ‘2 दिन के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने जा रहा हूं’, अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा एलान