Home National प्रशांत क्षेत्र में तैनात होगी भारत-अमेरिकी संयुक्त सेना, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप साथ

प्रशांत क्षेत्र में तैनात होगी भारत-अमेरिकी संयुक्त सेना, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ट्रंप साथ

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
TRUMP-MODI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से व्हाइट हाउस में PM मोदी के साथ प्रेसवार्ता के दौरान मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है.

NEW DELHI: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से व्हाइट हाउस में PM मोदी के साथ प्रेसवार्ता के दौरान मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है. जिस उत्साह से उनकी पहली टर्म में हमने मिलकर काम किया, वही उमंग, वही उर्जा, वही प्रतिबद्धता मैंने आज भी महसूस की है. हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को नया आकार दे सकता है.

मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो Make America Great Again यानि “मागा” से परिचित हैं. भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं. अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब भी Make India Great Again यानि “मीगा” है. जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि “मागा” प्लस “मीगा”, तब बन जाता है – “मेगा” पार्टनरशिप for prosperity. यही मेगा spirit हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और scope देती है.

दोनों देशों के बीच बढ़ेगा Oil और Gas का व्यापार

इस दौरान मोदी ने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में हम Oil तथा Gas trade को बढ़ावा देंगे. उर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश भी बढ़ेगा. Nuclear Energy क्षेत्र में हमने Small Modular Reactors की दिशा में सहयोग बढ़ाने पर भी अमेरिका से बात की है. कहा कि भारत की defence preparedness में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है. आने वाले समय में भी नई टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट हमारी क्षमता बढ़ाएंगे.

मोदी ने कहा- अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी अमेरिका का पूरा सहयोग

मोदी ने कहा कि 21वीं सदी technology-driven century. लोकतान्त्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले देशों के बीच टेक्नोलॉजी क्षेत्र में करीबी सहयोग पूरी मानवता को नई दिशा, शक्ति और अवसर दे सकता है. स्पेस के क्षेत्र में अमेरिका से हमारा करीबी सहयोग रहा है. “इसरो” और “नासा” के आपसी सहयोग से बनायीं “निसार” satellite, शीघ्र ही भारतीय लांच व्हीकल पर अंतरिक्ष की उड़ान भरेगी. भारत और अमेरिका की साझेदारी लोकतंत्र और लोकतान्त्रिक मूल्यों तथा व्यवस्थाओं को सशक्त बनाती है. Indo-Pacific में शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हम मिलकर काम करेंगे. इसमें Quad की विशेष भूमिका होगी.

पार्टनर देशों के साथ नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बल

कहा कि इस वर्ष भारत में होने जा रही Quad Summit में हम पार्टनर देशों के साथ नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे. हम इकनोमिक कॉरिडोर और कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर मिलकर काम करेंगे. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका दृढ़ता से साथ खड़े रहे हैं. हम सहमत हैं कि सीमापार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है.

मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 के, जिसने भारत में नरसंहार किया था, उस मुजरिम को अभी भारत के हवाले करने का निर्णय किया है. अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी है.दोनों नेताओं ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं की तैनाती का समर्थन किया.

ये भी पढ़ेंः क्या डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन ने की बात, इस मुद्दे को क्यों छिपा रहे अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00