25 Feb 2024
इंडियन आर्मी और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त रूप से धर्म गार्जियन आरंभ हो गया है । इसका पांचवा संस्करण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग में शुरू हुआ है। दोनों देशों के बीच यह अभ्यास 25 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलने वाला है। आम तौर से धर्म गार्जियन का अभ्यास जापान में होता है, लेकिन इस बार यह भारत के राजस्थान राज्य में होने वाला है। बता दें कि भारत की ओर से सैन्य दल राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन और जापानी दल का प्रतिनिधित्व 34वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट करेगी।
आधुनिक हथियारों का होगा प्रदर्शन
दोनों देशों में संयुक्त अभ्यास का लक्ष्य है कि सैन्य सहयोग बढ़ावा देना और संयुक्त चार्टर के अध्याय-4 के अनुसार सैन्य ताकत को मजबूती देने के साथ क्षमताओं को बढ़ाना है। धर्म गार्जियन भारत और जापान की सेना में हथियार ट्रेनिंग, फिजिकल फिटनेस और संयुक्त योजना बनाने पर केंद्रित है। जब दोनों देशों की सेना ट्रेनिंग करेगी, उस दौरान निगरानी, टोही (ISR) ग्रिड बनाना, सर्च ऑपरेशन करने, हाउस इंटरवेंशन ड्रिल्स, दुश्मन के क्षेत्र में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन और मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित करना है। इसके साथ ही देश में आत्मनिर्भरता के तहत देश में बन रहे आधुनिक हथियारों को प्रयास करना है।
दोनों देशों के बीच होंगे द्विपक्षीय समझौते मजबूत
बता दें कि दोनों देशों के सैन्य अभ्यास के दौरान जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स, लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइचीभी, पूर्वी सेना भारत के राजस्थान का दौरा करेंगे। इसके साथ ही जनरल ऑफिसर भी सैन्य अभ्यास करने वाली जगह का मार्च में दौरा करेंगे और स्पेशल हेलिबोर्न ऑपरेशन, हाउस इंटरवेंशन ड्रिल, कॉम्बैट शूटिंग प्रदर्शन को भी देखेंगे। सामरिक समझौते से ट्रेनिंग में अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल के साथ दोनों देशों में सहयोग और सौहार्द भी विकसित होगा। जापान-भारत की सेना को रक्षा सहयोग भी मिलेगा, जहां दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे की मारक क्षमताओं को भी सीख सकते हैं।