India GDP In 2025: भारत की GDP 6.4 प्रतिशत तक आ सकती है. मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में खराब प्रदर्शन के कारण यह दर चार साल के निचले स्तर को दर्शाता है.
India GDP In 2025: देश की GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद को लेकर बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत की GDP 6.4 प्रतिशत तक आ सकती है. गौरतलब है कि यह दर चार साल के निचले स्तर को दर्शाता है. इसका कारण है मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में खराब प्रदर्शन. गौरतलब है कि साल 2020-21 में कोविड महामारी के दौरान भारत की GDP सबसे कम थी.
सर्विस सेक्टर में खराब प्रदर्शन बनी वजह
NSO यानी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से यह अनुमान साल 2024-25 के लिए जारी किया गया है. NSO ने बताया कि पिछले साल मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में पिछले वित्त साल 9.9 प्रतिशत का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया था. वह अब घटकर 5.3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. कृषि क्षेत्र में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान है. यह पिछले साल 1.4 प्रतिशत से अधिक है.
वहीं, व्यापार, होटल, परिवहन और संचार समेत सर्विस सेक्टर में 2023-24 में 6.4 प्रतिशत के मुकाबले 5.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान जताया जा रहा है. बता दें कि GDP में कोविड महामारी के दौरान साल 2020-21 में 5.8 प्रतिशत की नकारात्मक वृद्धि देखी गई थी. साल 2021-22 में यह 9.7 प्रतिशत, साल 2022-23 में 7 प्रतिशत तक था. वहीं, मार्च 2024 में यह 8.2 प्रतिशत पर था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में BJP ने रचा चक्रव्यूह! AAP के प्लान को बनाया ‘हथियार’; केजरीवाल कैसे करेंगे मुकाबला
RBI और वित्त मंत्रालय के अनुमान से कम
इससे GDP की दर साल 2023-24 में 295.36 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2024-25 में 324.11 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान जताया जा रहा है. इस दौरान वृद्धि दर 9.7 प्रतिशत तक हो सकती है. वहीं, मौजूदा अनुमानों के अनुसार साल 2024-25 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 3.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 85.7 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर तक हो सकती है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में RBI ने उम्मीद जताई थी कि देश की GDP 6.6 प्रतिशत तक रह सकती है. वहीं, वित्त मंत्रालय ने इसके लिए 6.5-7 प्रतिशत का अनुमान जताया था. ऐसे में इन अनुमानों को उपयोग 1 फरवरी को लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट की तैयारी में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गाड़ी चलाने वालों के लिए बहुत बड़ी खबर! पढ़ लें वरना देना पड़ जाएगा डबल टोल टैक्स
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram