मंगलुरु पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 75 करोड़ रुपए है.
Mangaluru (Karnataka): मंगलुरु पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. ड्रग तस्करों के पास से 75 करोड़ रुपये मूल्य की 37 किलोग्राम MDMA (उत्तेजक दवा) बरामद की गई, जो राज्य में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप है.
पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि बेंगलुरु में दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर अनुपम अग्रवाल ने कहा कि यह कार्रवाई छह महीने पहले की गई एक गिरफ्तारी से शुरू हुई है. सितंबर में पुलिस ने मंगलुरु के पंपवेल में हैदर अली नामक एक व्यक्ति को पकड़ा था और उसके पास से 15 ग्राम एमडीएमए (एक उत्तेजक दवा) जब्त किया था. बाद की जांच में अधिकारियों को पीटर नामक एक नाइजीरियाई नागरिक का पता चला, जिसे बेंगलुरु में 6 करोड़ रुपये की एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने कहा कि आगे की जांच में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच हवाई मार्गों का उपयोग करने वाले तस्करों से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पता चला. खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) पुलिस ने 14 मार्च को बेंगलुरु पहुंचने पर दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों बंबा फैंट (31) और अबीगैल एडोनिस (30) को गिरफ्तार किया.
चार मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18 हजार रुपये नकद भी बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नीलाद्री नगर से हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने उसके ट्रॉली बैग में छिपाकर रखी गई MDMA, चार मोबाइल फोन, पासपोर्ट और 18 हजार रुपये नकद बरामद किए. गिरफ्तार किए गए आरोपी बेंगलुरु और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय नाइजीरियाई तस्करों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः MP: भीड़ ने सहायक दारोगा और युवक को मार डाला, तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़े, SDOP ने भागकर बचाई जान