IMD Weather Update: बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ गई है.
IMD Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले कई घंटों के दौरान रुक-रुक कर जारी बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. इससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड भी बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बढ़ती ठंड के चलते लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. IMD ने 30 दिसंबर, 2024 से लेकर 2 जनवरी, 2025 तक लगातार 4 दिन कोहरे की चेतावनी दी गई है. इन 4 दिनों के दौरान तापमान भी पिछले दो दिनों के मुकाबले थोड़ा बढ़ेगा. 30-31 दिसंबर को जहां तापमान 7 और 6 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 1-2 जनवरी को 7 और 9 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 30-31 को घना कोहरा छाया रह सकता है. 30 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
हिमाचल में बर्फबारी, कई जगहों पर रास्ते बंद
पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी असर दिखाई देने लगा है. इससे कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया है. लगातार बर्फबारी की वजह से इलाके की 101 सड़कें और प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिए गए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और अनेक सड़कें बंद हैं. इसकी वजह से कई जिलों में यात्रा और दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं. लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. प्रभावित मार्गों में शिमला जिले में एनएच-5 और एनएच-705, कुल्लू जिले में एनएच-3 और एनएच-305, और लाहौल स्पीति में एनएच-505 शामिल हैं. यहां फिलहाल आवाजाही बंद है. लोगों से अपील की गई है कि वे इन मार्गों का इस्तेमाल कतई ना करें. उधर, श्रीनगर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जबकि पारा शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया है. डल झील तक जम गई है.
कहां-कहां होगी बारिश ?
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 12 से 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी भी संभव है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की बात करें तो यहां पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और रायलसीमा के अतिरिक्त पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में आफत की बरसात, गिरा तापमान; ठंड और जाम ने बढ़ाई मुसीबत