IMD Weather Forecast North India: पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते ठंड में और इजाफा होगा. आगामी कुछ दिनों के दौरान बारिश से मौसम का मिजाज बदलेगा, जिसमें दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शामिल है.
IMD Weather Forecast North India: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश के चलते ठंड में इजाफा हो गया है. बढ़ती ठंड के बीच लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर सुबह और शाम ठंड अधिक पड़ रही है. इसकी वजह से स्कूल जाने वाले छात्रों को अधिक परेशानी नजर आ रही है, हालांकि 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से छात्रों का राहत है और उन्हें स्कूल नहीं जाना पड़ा. बढ़ती ठंड के चलते बुजुर्गों को अधिक दिक्कत हो रही है. अस्थमा के मरीजों ने भी बढ़ती ठंड के बीच परेशानी की शिकायत की है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 12 से 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों दौरान मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान जताया है, लेकिन आने वाले दिनों एक बार फिर से तेज बारिश देखने को मिलेगी और शीत लहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके ठंड में और इजाफा होगा.
दिल्ली में थमी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मंगलवार को हल्की बारिश होने से प्रदूषण कम हुआ. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को दिनभर आसमान साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. साथ ही हवाएं चलती रहेंगी. जहां धूप न के बराबर रहेगी. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत मिश्रा के मुताबिक, बुधवार (25 दिसंबर) को दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, गुरुगांव, फरीदाबाद और दिल्ली में घना कोहरा रहेगा. इसका येलो अलर्ट भी जारी है.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 12 से 24 घंटों के दौरान तेलंगाना के कुछ हिस्सों के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
कुछ हिस्सों में छाया घना कोहरा, हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज
दिल्ली में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे शहर में ठंड बढ़ गई. बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) चार लागू है, इसमें कंस्ट्रक्शन से जुड़े कामों पर रोक है.
यह भी पढ़ें: Weather: उत्तर भारत के कई राज्यों पर 24-48 घंटे भारी, बढ़ने वाली है करोड़ों लोगों की मुसीबत