Lok Adalat: दिल्ली समेत कई राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही है, जिसमें कई मामलों का निवारण किया जाएगा.
07 May, 2024
Lok Adalat: कार या बाइक चलाते समय अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको मोटा चालान भरना पड़ सकता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने चलान को माफ करवा सकते हैं. दिल्ली समेत कई राज्यों में लोक अदालत लगने जा रही है, जिसमें कई मामलों का निवारण किया जाएगा. इस लोक अदालत की खास बात यह है कि इसमें ट्रैफिक चालान भी निपटाए जाएंगे.
ऑनलाइन Appointment लेना होगा
लोक अदालत में E-Challan के निवारण के लिए आपको ऑनलाइन Appointment लेना होगा. जिसके लिए 7 मई को स्लॉट ओपन हो जाएंगे और आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं. आपको दिल्ली पुलिस की नोटिस साइट https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat पर जाना होगा. जहां आप ऑनलाइन Appointment ले सकते हैं. बता दें कि 11 मई को लोक अदालत लगने जा रही है.
कैसे करें अप्लाई
जैसे ही आप दिल्ली पुलिस की नोटिस साइट पर जाएंगे तो आपको अपना शहर चुनना होगा. जिसके बाद आपको कोर्ट नजर आएगा, यहां आपको बहुत सारे स्लॉट नजर आएंगे. सभी स्लॉट में आप अपनी जानकारी भरें. बता दें कि एक Appointment में केवल एक ही गाड़ी के चालान का निपटारा होगा, अगर आप एक से ज्यादा गाड़ियों का चालान निपटाना चाहते हैं तो आपको एक से ज्यादा Appointment लेना होगा.
कुछ ही मिनटों के लिए खुलेंगे स्लॉट
7 मई यानी के मंगलवार की सुबह 10 बजे से नोटिस साइट खुल गई है. Appointment लेने के लिए आपको समय का ध्यान रखना होगा, क्योंकि अगर आपने देरी कर दी तो आपको स्लॉट नहीं मिल पाएगा. केवल कुछ ही मिनटों के लिए स्लॉट खुलेंगे. अगर आपकी बुकिंग हो गई तो 11 मई को कोर्ट में जाना होगा. जहां जज फैसला करेंगे कि आपको भुगतान करना है या नहीं और अगर करना है तो कितना करना है. कई मामले ऐसे आए हैं जहां पूरा चालान भी माफ कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया के साथ डाला वोट, लोगों से की वोट डालने की अपील