Rahul Gandhi Attacks BJP : राहुल गांधी ने ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से संभाला है. यह एक आपदा है.
Rahul Gandhi Attacks BJP : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा गतिरोध को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अच्छी तरह से नहीं संभाला है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए यह एक आपदा है कि 4000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीन के सैनिकों ने कब्जा कर लिया है.
भारत के लिए है एक आपदा
राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसी पड़ोसी ने आपके क्षेत्र के 4 हजार वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया तो अमेरिका कैसे प्रतिक्रिया देगा? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच सकेगा कि उसने इतना अच्छा प्रबंधन किया है? उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे नहीं लगता कि पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से संभाला है. यह एक आपदा है, जिसके बारे में मीडिया लिखना पसंद नहीं करता.
इन मुद्दों पर BJP के साथ सहमत
हालांकि राहुल गांधी ने यह भी संकेत दिया कि कांग्रेस अन्य प्रमुख विदेश नीति मुद्दों पर BJP के नेतृत्व वाली सरकार के साथ व्यापक सहमति में है, जिसमें अमेरिका के साथ संबंध, आतंकवाद समाप्त होने तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं और बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों पर चिंता शामिल है.
2020 में हुई थी दोनों देशों के बीच झड़प
बता दें कि साल 2020 में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. उस समय जब चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर माहौल को आक्रामक रूप से बदलने की कोशिश की, तब से दोनों पक्ष पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 के पास तैनात हैं, जो कि एक टकराव बिंदु के रूप में उभर रहा है.
यह भी पढ़ें : ‘विदेश में जाकर भारत को किया शर्मसार’ पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार