जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
J&K: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने संयुक्त रूप से कुपवाड़ा के करनाह तहसील के अमरोही गांव में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. बरामदगी में दो AK-47 राइफलें, दो AK मैगजीन और 12 AK राउंड्स (7.62 मिमी) है.
उधर, सुरक्षाबलों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया. वह किस मकसद से घुसा, इस बात की पूछताछ की जा रही है. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिए को पकड़ा है. घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है.
पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसा है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार (9 फरवरी) दोपहर को नशे की हालत में घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया. घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के कोटली जिले के सेरी गांव के अब्दुल रहमान (40) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः आतंकवाद पर हाई लेवल मीटिंग, J&K में टेरर फंडिंग करने वालों की सरकार तोड़ेगी कमर