Budget 2025: आज यानी 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025 के लिए बजट पेश करेंगी. इसके लिए उन्होंने करीब 50 लाख करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है.
Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 यानी आज भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार 50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बजट पेश होगा, जो पिछले साल से करीब 3 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है. भारत को हमेशा आंख दिखाने वाला पाकिस्तान का बजट इसके मुकाबले ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है. पिछले साल पाकिस्तान में 5.65 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार लगातार 8वां बजट पेश करने जा रही हैं.
अधिकारियों के साथ बैठक
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय समेत प्रमुख अधिकारियों के साथ मिलकर 2025-26 के लिए 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट तैयार किया. इस बार के बजट से उम्मीद लगाई जा रही है कि लोगों के कई चुनौतियों का समाधान होगा, जिसमें आर्थिक वृद्धि में कमी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और उपभोग मांग में कमी शामिल है. वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 4 साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है. यह 2019 में फैली कोविड महामारी के प्रकोप के बाद से सबसे कम वृद्धि दर है.
किस पर किया गया है फोकस?
यहां बता दें कि वित्तमंत्री की टीम में वित्त एवं राजस्व सचिव पांडेय, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, व्यय सचिव मनोज गोविल, निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव अरुणिश चावला, वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन शामिल हैं. टीम के सामने सबसे बड़ी मुश्किल काम राजकोषीय स्थिति को छोड़े बिना वृद्धि को बढ़ावा देना होगा. सरकार से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह विभिन्न चुनौतियों के बावजूद वित्तवर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटे को GDP के 4.5 प्रतिशत से नीचे लाने के राजकोषीय लक्ष्य पर कायम रहेगी.
वित्त मंत्रालय में शामिल हैं कितने विभाग?
वित्त मंत्रालय में 6 विभाग शामिल हैं- राजस्व, आर्थिक मामले, व्यय, वित्तीय सेवाएं, दीपम और डीपीई. मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है. वित्त और राजस्व सचिव पांडेय अक्टूबर, 2019 से बजट बनाने के प्रक्रिया से जुड़े हुए हैं, जब वह सचिव के रूप में दीपम में शामिल हुए थे. वह पिछले साल सितंबर में वित्त सचिव बने थे. आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ वित्त मंत्रालय में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने 2021 से अब तक चार बजट संभाले हैं. उनके विभाग के तहत आने वाला बजट प्रभाग बजट बनाने की पूरी प्रक्रिया को संचालित करता है.
यह भी पढ़ें: हवा में प्लेन-सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर में बढ़ा मौत का आंकड़ा, नदी से बरामद किए गए शव