Terrorist Attack in Pulwama : जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीदों की देश छठीं बरसी मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
Terrorist Attack in Pulwama : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को साल 2019 में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी बीच अमित शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल से पर लिखा कि मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से साल 2019 में आज के दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जावनों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ आगे बढ़े
गृह मंत्री शाह ने कहा कि आतंकी पूरी मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और उसके खिलाफ पूरा विश्व एकजुट है. अमित शाह ने आगे कहा कि चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक, मोदी सरकार ने आतंकियों के ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ अभियान चलाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि साल 2019 में पुलवामा में खोए साहसी नायकों को श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेगी.
बलिदानों को नहीं भुलाया जाएगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि 2019 में आज ही के दिन भारत ने पुलवामा में हुए भीषण आतंकवादी हमले में अपने बहादुर CRPF जवानों को खो दिया था. देश के लिए उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों को अटूट समर्थन प्रदान करता हूं
भारत ने भी किया पलटवार
बता दें कि पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया और इस में देश के 40 जवान शहीद हो गए. इसके कुछ दिनों बाद ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर जमकर बमबारी की.
यह भी पढ़ें- भारत को F-35 जेट विमान बेचेगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप बोले- अरबों डॉलर का करेंगे सैन्य व्यापार