Kangana Ranaut Emergency: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में है. इसके कई संगठनों द्वारा फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है.
31 August, 2024
Kangana Ranaut Emergency: विवादित और आपत्तिजनक बयानों के चलते लगातार चर्चा में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आगामी 6 सितंबर को सिनेमा हॉल में नजर आने वाली है. इस बीच इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है. इसी कड़ी में सिख पुजारी ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Sikh Priest Giani Harpreet Singh) ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
फिल्म में गलत तथ्य दिखाने का आरोप
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले तख्त दमदमा साहिब में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सिखों के खिलाफ नफरत पैदा करने के लिए अपने मंडी सांसद को टूलकिट के रूप में इस्तेमाल कर रही है. सिख संगठनों ने यह आरोप भी लगाया है कि फिल्म के ट्रेलर में गलत ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाया गया है जो न केवल सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करता है, बल्कि नफरत और सामाजिक कलह को भी बढ़ावा देता है. ऐसे में कंगना की फिल्म को सिनेमा हॉल में रिलीज होने से रोका जाए.
तेलंगाना में बैन होगी फिल्म !
इस बीच खबर यह भी आ रही है कि तेलंगाना में सत्तासीन कांग्रेस सरकार भी कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने के बारे में सोच रही है. इस बाबत पिछले दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy) ने भी सिख समुदाय के नेताओं को आश्वासन भी दिलाया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की सरकार के सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर का कहना है कि जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दर्शाया गया है. इसके जरिये सिखों की छवि को खराब करने की कोशिश भी की गई है. बता दें कि तेलंगाना सिख सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना सरकार को एक रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में में सिखों को ‘आतंकवादी’ और ‘देश-विरोधी’ के रूप में दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें : अब रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना को बताया अनपढ़, कहा- उनकी जगह संसद में नहीं