Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP सक्रिय हो गई है. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल ने पार्टी के प्रचार की कमान अपने हाथ में ले ली है.
27 July, 2024
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 इस साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) सक्रिय हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने शनिवार को यमुनानगर के ब्लॉक साढौरा की अनाज मंडी में पार्टी के लिए प्रचार किया. उन्होंने प्रचार के दौरान अपने पति को धन्य बताया और कहा कि बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए ईश्वर ने उन्हें बनाया है.
स्कूल और अस्पतालों को लेकर किया काम
मुख्यमंत्री की पत्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म सिवानी में हुआ है, लेकिन उनकी परवरिश और एजुकेशन हिसार में पूरी हुई है. उन्होंने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि साधारण परिवार के अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. मुख्यमंत्री बनते ही अरविंद केजरीवाल ने अच्छे काम किए. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को शानदार शिक्षा मिल रही है. 24 घंटे लोगों को मुफ्त बिजली दी जा रही है. महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की गई है और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत कर अरविंद केजरीवाल ने हेल्थ सेक्टर को एक नया मॉडल देने का काम किया है.
राज्य में BJP नहीं जीत पाएगी एक भी सीट
सुनीता केजरीवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आने वाले तीन महीनों में राज्य में चुनाव होने वाले हैं और BJP को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कई कार्य किए हैं, जिसके कारण आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि कौन सी सरकार है जिसने गरीब बच्चों को मिल रही शिक्षा और अस्पतालों की हालत सुधारी. सुनीता ने आरोप लगाया कि मेरे पति को BJP ने झूठे आरोपों में जेल में डलवाने का काम किया है. उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है, मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं कि क्या आप इस अपमान को बर्दाश्त करेंगे?
यह भी पढ़ें- Niti Aayog Meeting : पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली मीटिंग में ममता तमतमाईं, मीडिया से बातचीत में कहा- यह मेरा अपमान