Home National ‘देश में जाति के नाम पर शांति भंग करने की हो रही कोशिश’, प्रधानमंत्री मोदी ने कही बड़ी बात

‘देश में जाति के नाम पर शांति भंग करने की हो रही कोशिश’, प्रधानमंत्री मोदी ने कही बड़ी बात

by Divyansh Sharma
0 comment
Grameen Bharat Mahotsav, Narendra Modi, Caste Politics, Live Times

Grameen Bharat Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग देश में जाति की राजनीति के नाम पर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे.

Grameen Bharat Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति की राजनीति पर बहुत बड़ा बयान दिया है. शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि कुछ लोग देश में जाति की राजनीति के नाम पर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि ऐसी साजिशों को विफल किया जाना चाहिए.

पिछली सरकारों पर भी साधा निशाना

ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में देश के गांव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसके बाद उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोग गांवों में जाति की राजनीति का जहर फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें गांवों की शांति और सद्भाव की विरासत को मजबूत करने के लिए प्रयास करना होगा.

पिछली सरकारों पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पिछली सरकारों की ओर से ग्रामीण भारत में रहने वाली जनता की उपेक्षा की गई और आजादी के दशकों बाद भी उन गांवों को बुनियादी जरूरतों से वंचित रखा गया था. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार का विजन है कि भारत के गांव के लोग सशक्त बनें और उन्हें गांव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले. पलायन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अवसर मिलने से उन्हें पलायन न करना पड़े और गांव के लोगों का जीवन आसान बने.

यह भी पढ़ें: नए साल में किसानों को समर्पित सरकार का पहला फैसला! जानें कैबिनेट बैठक में क्या लिए निर्णय

कैबिनेट के हालिया निर्णयों का भी किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछली सरकारों से पूछा कि गावों को संवारने के सब काम पहले की सरकारों में भी तो हो सकते थे. उन्होंने जोर देकर पूछा कि पहले की सरकारों ने गांव और SC-ST-OBC की आवश्यकताओं की ओर ध्यान नहीं दिया. गांवों से पलायन होता रहा, लोगों की गरीबी बढ़ती रही और गांव-शहर के बीच की खाई बढ़ती रही. उन्होंने दावा किया कि जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है और जो इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, अब उन्हें बराबरी का हक मिल रहा है. क्यों उन्हें मोदी का इंतजार करना पड़ा क्या?

उन्होंने कैबिनेट के हालिया निर्णयों का बात करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में DAP के दाम बढ़ कर आसमान छू रहे हैं, लेकिन हमने निर्णय लिया कि हम किसानों के सिर पर बोझ नहीं आने देंगे. हमारी सरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर DAP के दाम को स्थिर रखा है. एक दिन पहले जारी SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2012 में भारत में ग्रामीण गरीबी करीब 26 प्रतिशत थी और अब साल 2024 में गरीबी घटकर 5 प्रतिशत से भी कम हो गई है.

यह भी पढ़ें: Indian Foreign Policy In 2025: नए साल में कैसी होगी भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00