Fake Universities : देश भर में चल रही फर्जी यूनिवर्सिटी को लेकर केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री संसद सदस्यों से आग्रह किया कि वह सोशल मीडिया पर ऐसे विश्वविद्यालयों की सूचना सार्वजनिक करें.
Fake Universities : देश भर में फेक यूनिवर्सिटी का मुद्दा नया नहीं है बल्कि यह कई सालों से बना हुआ है. स्टूडेंट्स को फर्जी डिग्री बेचने का काम भी किया जा रहा है. पहले उन्हें कोई समस्या नहीं होती है लेकिन बाद में ऑफिशियल स्थानों पर डिग्री फेक बताने के बाद ठगा महसूस करते हैं. इसी बीच सरकार ने सोमवार को संसद सदस्यों से देश भर में चल रही 21 यूनिवर्सिटी के बारे में जागरूकता फैलाने और छात्रों को ऐसे इंस्टीट्यूट में शामिल होने के खिलाफ आगाह करने के लिए कहा है.
फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची जारी करें
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से ऐसे संस्थानों को बंद कराने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने आगे कहा कि मैं संसद के सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि जिन सांसदों की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है और उन्हें भारी संख्या में स्टूडेंट्स फॉलो करते हैं तो वह सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची पब्लिक डोमेन में जारी करें.
10 साल में 12 यूनिवर्सिटी बंद की गई
शिक्षा मंत्री ने कहा कि साल 2014 से 2024 के बीच देश भर में 12 यूनिवर्सिटी को बंद किया गया है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) से अनुरोध किया गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे फर्जी विश्वविद्यालय को सूची में शामिल नहीं किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि सेल्फ फाइनेंस वाली यूनिवर्सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अवैध डिग्री बांटने वाले संस्थानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने SP पर साधा निशाना, कहा- यह अब एक ‘समाप्तवादी पार्टी’ है