1 MARCH 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को अगले 25 सालों में अपनी राष्ट्रीय ताकत को और ज्यादा मजबूत करना होगा। जिससे हम एक विकसित अर्थव्यवस्था के संकल्प को पूरा कर सकेंगे। वहीं कम संख्या में सप्लायर्स पर निर्भरता, टेक्नोलॉजी की चुनौतियों को लेकर एस जयशंकर ने कहा कि देश के लक्ष्य और महत्वाकांक्षाएं दूसरों की सद्भावना से निर्धारित नहीं की जा सकती हैं।
5वां एशिया आर्थिक संवाद कार्यक्रम
तीन दिवसीय 5वें एशिया आर्थिक संवाद के उद्घाटन समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर का रिकॉर्ड किया गया वीडियो मैसेज चलाया गया। इस साल सम्मेलन का सब्जेक्ट ‘प्रवाह के युग में भू-आर्थिक चुनौतियां रहा। एस जयशंकर ने कहा कि हमें अमृत काल के दौरान मजबूत राष्ट्रीय ताकत का निर्माण करना होगा। यह मोदी सरकार का दृष्टिकोण है।
‘टेक्नोलॉजी पर हमारी निर्भरता बढ़ रही’
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हाल के समय में भू-आर्थिक चुनौतियां तीन श्रेणियों में आती हैं- आपूर्ति श्रृंखला चुनौती, प्रौद्योगिकी चुनौती और वैश्वीकरण से आने वाली चुनौती। उन्होंने कहा कि आयातकों के तौर में भी उत्पादन केंद्रों ने अपनी स्वयं की सोर्सिंग श्रृंखलाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि हम डेली रुटीन में भी टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से निर्भर होते जा रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि ये समय एआई, ईवी, चिप्स, हरित और क्लीन टेक्नोलॉजी का युग है।