7 February 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसन महमूद से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा और आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों को तलाशने पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ये यात्रा दोनों देशों के अपने द्विपक्षीय संबंधों को दिए जाने वाले महत्व और प्राथमिकताओं को दिखाती है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुलाकात के दौरान साझा हितों के उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा। माना जा रहा है कि महमूद, भारत सरकार से बांग्लादेश को खाद्य पदार्थों की निरंतर सप्लाई करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। यह अनुरोध खासतौर पर रमजान के महीने के लिए होगा।
पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा पर महमूद
पिछले महीने संसदीय चुनाव में भारी बहुमत से प्रधानमंत्री शेख हसीना के पांचवीं बार सत्ता में आने के बाद महमूद हसन की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। महमूद 6 से 9 फरवरी तक भारत के दौरे पर रहेंगे। एस जयशंकर से मुलाकात के बाद महमूद हसन वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री शुक्रवार को कोलकाता के लिए रवाना होंगे।