Flight Ticket: त्योहारों के मौसम में फ्लाइट के किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके चलते कई शहरों में फ्लाइट के लिए ग्राहकों अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है.
21 August, 2024
Flight Ticket: त्योहारों के मौसम में फ्लाइट के किराए में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के एनालिसिस में पता चला है कि प्रमुख डोमेस्टिक रूट पर दिवाली में वन-वे टिकट के लिए 10-15 प्रतिशत और केरल के ओणम जैसे शहरों के लिए कुछ फ्लाइट के लिए ग्राहकों को 20-25 प्रतिशत अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है.
अक्टूबर-नवंबर में किराया रहेगा बढ़ा हुआ
एनालिसिस से पता चला है कि 30 अक्टूबर से 05 नवंबर के बीच दिल्ली-चेन्नई रूट पर नॉन-स्टॉप इकोनॉमी क्लास फ्लाइइट का औसत किराया 25 प्रतिशत अधिक यानी 7,618 रुपये है. वहीं पिछले साल 10-16 नवंबर की अवधि के दौरान किराये की तुलना में मुंबई-हैदराबाद रूट पर टिकट की कीमत 21 प्रतिशत अधिक यानी 5,162 रुपये, दिल्ली-गोवा और दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर 19 प्रतिशत अधिक 5,999 रुपये और 4,930 रुपये है.
दीवाली पर फ्लाइट ट्रैवल की डिमांड बढ़ी
एनालिसिस के अनुसार, कुछ दूसरे रूट पर भी किराया 1 से 16 प्रतिशत तक अधिक है. इक्सिगो ग्रुप के Co-CEO रजनीश कुमार ने कहा कि दिवाली पर फ्लाइट ट्रैवेल की डिमांड बढ़ रही है, जिसके कारण किराया भी पिछले साल की तुलना में अधिक है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-चेन्नई, मुंबई-बेंगलुरू और दिल्ली-हैदराबाद जैसे पॉपुलर रूट पर वन-वे किराया औसतन 4,000-5,000 रुपये के बीच देखा जा रहा है. जो त्योहार के करीब आने के साथ-साथ साल-दर-साल 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखा रहा है. वहीं, मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत 27 प्रतिशत घटकर 2,508 रुपये हो गई है, वहीं, मुंबई-उदयपुर फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत 25 प्रतिशत गिरकर 4,890 रुपये हो गई है.
त्योहार के सीजन में इतना बढ़ेगा किराया
एनालिसिस में यह भी पता चला कि बेंगलुरू-हैदराबाद फ्लाइट के मामले में किराया 23 प्रतिशत घटकर 3,383 रुपये और मुंबई-जम्मू उड़ान के लिए 21 प्रतिशत घटकर 7,826 रुपये हो गया है. इसके अलावा, केरल में आने वाले त्योहार के सीजन में चुनिंदा रूट पर हवाई किराए के एनालिसिस से पता चला है कि कुछ रूट पर कीमतों में 1 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कुछ रूटों पर टिकट की कीमतों में करीब 6 से 35 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये सभी आंकड़े इस साल 6 से 15 सितंबर के बीच डिपार्चर के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए औसत वन-वे किराया हैं.
ओणम उत्सव पर यात्रा की भागी मांग
रजनीश कुमार ने कहा कि इस साल ओणम उत्सव के लिए यात्रा की मांग उभरी है, सितंबर के दूसरे वीक में केरल की यात्रा के लिए उड़ान बुकिंग और पिछले साल की तुलना में दोगुनी हो गई है. कोचीन, कालीकट और तिरुवनंतपुरम जैसे प्रमुख शहरों के लिए औसत हवाई किराया 20-25 प्रतिशत तक बढ़ गया है. फ्लाइट के किराये में हो रही बढोतरी के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने इस महीने की शुरुआत में लोकसभा को बताया था कि मंत्रालय शिकायतों को हल करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू करने की योजना बना रहा है ताकि ये तय किया जा सके कि यात्रियों को अनावश्यक किराया बढ़ोतरी से शोषण न हो.
यह भी पढ़ें: Flight Turbulence: आए दिन क्यों बढ़ रही हैं इन-फ्लाइट टर्बुलेंस की घटनाएं? जानिए वायुमंडल कैसे है जिम्मेदार