One Nation One Election : एक देश एक चुनाव को लेकर आज गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी पहली बैठक कर रही है. इस बैठक में विभिन्न दलों के कई नेता शामिल हुए हैं.
One Nation One Election : लोकसभा चुनाव और सभी विधानसभा चुनावों के लिए एक साथ चुनाव कराने के संबंध में दो विधेयकों की जांच के लिए गठित संसदीय पैनल ने बुधवार को अपनी पहली बैठक की. एक देश एक चुनाव से संबंधित संविधान (129वां) संशोधन विधेयक और इससे जुड़े एक दूसरे विधेयक को केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया था. लेकिन मुद्दे पर आम सहमति नहीं बनने के बाद इस बिल को जेपीसी के पास भेज दिया गया था. इसी बीच एक नेशन, एक इलेक्शन को लेकर JPC इसपर चर्चा करेगी.
प्रावधानों के बारे में दी जा रही है जानकारी
सूत्रों की मानें तो कानून और न्याय मंत्रालय के अधिकारी पैनल के सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में BJP सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की 39 सदस्यीय वाली संयुक्त समिति में सभी प्रमुख दलों के सदस्य शामिल हैं, जिनमें कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा, JDU से संजय झा, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे, AAP से संजय सिंह और तृणमूल कांग्रेस से कल्याण बनर्जी शामिल हैं.
क्यों JPC को भेजा गया था विधेयक?
संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक को कुछ समय पहले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पेश किया गया और समिति को भेजा गया था. इसपर विचार करने के लिए इस विधेयक को JPC के पास भेजा गया था. इस कड़ी में सरकार ने समिति की संख्या 31 से बढ़ाकर 39 करने का निर्णय लिया क्योंकि अधिक राजनीतिक दलों ने एक साथ चुनावों पर दो मसौदे कानूनों की जांच करने की कवायद का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, परषोत्तम रूपाला और मनीष तिवारी और अनिल बलूनी, बांसुरी स्वराज और संबित पात्रा सहित कई अन्य सांसद भी समिति के सदस्य हैं. पैनल में लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य शामिल हैं.
आखिरी बार कब हुए थे एक साथ चुनाव
आखिरी बार वर्ष 1967 में देश में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के तत्कालीन फॉर्मेट के तहत चुनाव हुए थे. तब उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में एक चरण में चुनाव हुए. यूपी में उस दौरान 4 चरण में ही चुनाव कराने पड़े थे. उस समय कुल लोकसभा सीटों 520 और 3563 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे.
यह भी पढ़ें: ISRO Chairman : कौन हैं वी. नारायणन जो बने ISRO के नए प्रमुख? जानें पूरी डिटेल