HMPV Virus Cases: चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है. लगातार बढ़ते मामले ने लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया है. अब असम में इसका पहला मामला सामने आया है.
HMPV Virus Cases: चीन से फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अब भारत में भी बढ़त बनानी शुरू कर दी है. लगातार बढ़ते मामले ने लोगों को एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. अब नॉर्थ- ईस्ट राज्य असम में भी इसके पहले केस की पुष्टि हुई है. इस वायरस की चपेट में एक 10 महीने का बच्चा आया है. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. देश में HMPV के सबसे ज्यादा केस गुजरात में हैं.
बच्चें को अस्पताल में कराया भर्ती
संक्रमित बच्चे को डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. बच्चे के बारे में बात करते हुए डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को 4 दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. असम में HMPV का यह पहला मामला सामने आया है.
सबसे ज्यादा मामले गुजरात में
देश में HMPV के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं. गुजरात में इसके कुल मामले 4 हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, यूपी, राजस्थान, असम और बंगाल में एक-एक केस हैं. लगातार HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है. इस कड़ी में पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है. वहीं, गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग को HMPV से जुड़े मामलों पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.
कितना पुराना है HMPV?
US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की मानें ते HMPV सभी उम्र के लोगों, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों पर ज्यादा असर डालता है. इस वायरस की पहचान साल 2001 में हुई थी. यहां बता दें कि HMPV के लक्ष्णों की बात करें तो इसमें सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे ही लक्षण दिखाई देते हैं. गंभीर मामलों में यह घरघराहट या सांस की तकलीफ, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा के बढ़ने का कारण बन सकता है.
यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड, शीतलहर और बारिश से कांप रहा उत्तर-भारत, राहत की नहीं उम्मीद; अलर्ट जारी