Fire Breaks Out In Metro Train: दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा टल गया. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन की छत पर अचानक आग की लपटें उठने लग गई. जिसे देख सभी लोग घबरा गए.
28 May, 2024
Fire Breaks Out In Metro Train: दिल्ली मेट्रो में बड़ा हादसा टल गया. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन की छत पर अचानक आग की लपटें उठने लग गई. जिसे देख सभी लोग घबरा गए. मेट्रो के पैंटोग्राफ में आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी भी हताहत की खबर नहीं है. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में आप देख सकते हैं कि कैसे ट्रेन के दरवाजे खुले हैं और कुछ लोग वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं. ट्रेन वैशाली की ओर जा रही थी. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.
ट्रेन की छत से आग निकलती दिखाई दी
वायरल वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने कहा कि वीडियो में एक ट्रेन की छत से मामूली आग निकलती दिखाई दे रही है. ये घटना सोमवार शाम छह बजकर 21 मिनट पर वैशाली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में हुई. डीएमआरसी ने कहा कि मौजूदा घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग का मामला था. ऐसा कभी-कभी ओएचई और पेंटोग्राफ के बीच कुछ बाहरी सामग्री के फंसने के कारण होता है. डीएमआरसी ने कहा कि इस मामले में आग लगने के सही कारण की जांच की जाएगी.
किसी भी यात्री को नहीं हुई परेशानी
अधिकारियों ने बताया कि पैंटोग्राफ को तुरंत सर्विस से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद ही ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. किसी भी यात्री को कोई भी परेशानी नहीं हुई है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है जो की सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इमरजेंसी एग्जिट से निकले सभी यात्री