97
BCAS और DGCA ने बुधवार को नियमों का पालन ना करने के लिए इंडिगो, MIAL , एयर इंडिया और स्पाइसजेट पर कुल 2.70 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल मुंबई हवाईअड्डे पर इंडिगो यात्रियों के खाना खाने का एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद BCAS ने एयरलाइन पर 1.20 करोड़ रुपये और MIAL पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
DGCA ने विजिबिलिटी कम की स्थिति में उड़ानों के उड़ान भरने के लिए पायलटों की रोस्टरिंग का पालन करने में विफलता के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की स्थिति के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर महत्वपूर्ण उड़ान व्यवधान देखे जाने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद दंडात्मक कार्रवाई की गई है।