01 February 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है। पिछले 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था बेहतर हुई। सरकार की योजनाओं से गरीबी कम हुई है। सरकार की तरफ से 78 लाख स्ट्रीट वेंडर की मदद की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि मुफ्त राशन से देश के 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई। साल 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई तो भारत तमाम तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा था, लेकिन मोदी सरकार ने सही मायने में उन पर काबू पाया है। सरकार में देश में 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है। सामाजिक न्याय हमारी सरकार का मॉडल है। पंच प्राण ने अमृतकाल के लिये मजबूत बुनियाद तैयार की है, हम 2047 तक विकसित भारत के लिए काम कर रहे है। संरचनात्मक सुधारों, जन-हितैषी कार्यक्रम और रोजगार के मौकों ने अर्थव्यवस्था में नया जोश भरने में मदद की है।
सीतारमन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अपने कार्यों के दम पर सरकार को फिर से मजबूत जनादेश मिलेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले है। देश ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों पर काबू पाया, सरकार नें आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार की है।
राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री के बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात करने की परंपरा है। जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर निभाई। राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री को शुभकामनाएं दीं। उनके साथ वित्त राज्यमंत्री भगवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर ये जानकारी दी।
अंतरिम बजट को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट यानी लेखानुदान को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लेखानुदान को मंजूरी दी गयी है।