Bengaluru News: एक 70 वर्षीय किसान को मॉल के अंदर इसलिए नहीं आने दिया गया क्योंकि किसान ने धोती और कुर्ता पहन रखा था. बेंगलुरू महानगर पालिका ने अब मॉल को ही सील कर दिया है.
19 July, 2024
Bengaluru News: धोती, कुर्ता और साड़ी हमारी संस्कृति की एक पहचान है. हर भारतीय बड़े ही शान से इसे पहनता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इसका उपहास उड़ाते हैं. हाल ही में बेंगलुरू में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. जहां एक 70 वर्षीय किसान को मॉल के अंदर इसलिए नहीं आने दिया गया, क्योंकि किसान ने धोती और कुर्ता पहन रखा था. मॉल को ऐसा करना अब भारी पड़ गया है, बेंगलुरू महानगर पालिका ने मॉल को ही सील कर दिया है.
1.78 करोड़ रुपये का था मॉल पर बकाया
बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) साउथ जोन डिवीजन ने 1.78 करोड़ रुपये के बकाया कर के कारण मगदी रोड पर स्थित जीटी मॉल को सील कर दिया है. बीबीएमपी साउथ जोन कमिश्नर विनोद प्रिया ने बताया कि मॉल के मालिक ने वर्ष 2023-2024 के लिए संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है. इस कर को चुकाने के लिए रिमाइंडर नोटिस भी दिया गया था, लेकिन फिर भी भुगतान नहीं किया गया तो कार्रवाई करते हुए मॉल को सील कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
जीटी मॉल के 1,78,23,560 रुपये का बकाया था. बता दें कि यह पूरा विवाद एक किसान को लेकर शुरू हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार किसान अपनी पत्नी और बेटे के साथ मॉल में फिल्म देखने गया था. उसने धोती और सफेद शर्ट पहन रखा था, जिसे देख मॉल के गार्ड ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया. इस घटना के बाद सभी लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की थी. यह घटना मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास की है. इस मामल में कर्नाटक सरकार ने इस घटना को किसान के कथित अपमान को गरिमा और स्वाभिमान का उल्लंघन बताया है. सरकार ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Pooja Khedkar के खिलाफ UPSC का बड़ा एक्शन, FIR दर्ज कराने के साथ जारी किया कारण बताओ नोटिस