Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती 4 जून को होगी और इससे ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
03 June, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती 4 जून को होगी और इससे ठीक एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब हमने इलेक्शन में 100 प्रेस नोट जारी किया है. पूरे चुनाव के समय इस बात का ध्यान रखा गया कि किसी के भी मुंह से ऐसी कोई भी बात न निकले जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचे और अगर किसी ने भी ऐसा किया तो इस पर सख्क एक्शन लिया गया.
मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत ने इस साल लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं ने भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि 68,000 से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान और सुरक्षा कर्मी दुनिया के सबसे बड़े चुनावी अभ्यास में शामिल थे. चुनाव आयुक्तों को ‘लापता जेंटलमैन’ कहने वाले सोशल मीडिया मीम्स पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम हमेशा यहां थे, कभी गायब नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अब मीम्स कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं.
कोई हेलीकॉप्टर नहीं है जिसकी जांच न हुई
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई हेलीकॉप्टर नहीं है जिसकी जांच न हुई हो. इस बार करीब चार लाख वाहनों, 135 विशेष ट्रेनों और 1,692 उड़ानों का चुनाव के लिए इस्तेमाल किया गया. 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून तक चले लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए थे. बड़ी बात तो यह है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब चुनाव आयोग वोटिंग खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. पिछले लोकसभा चुनाव तक उप चुनाव आयुक्त हर फेज की वोटिंग के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे, लेकिन अब ये रिवाज खत्म कर दिया गया है.
अन्य महत्वपूर्ण खबरों और स्टोरीज के लिए क्लिक करें https://www.livetimes.news/