ED Raid in Bihar : बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस ऑफिसर संजीव हंस के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी की तरफ से यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले की गई है.
16 July, 2024
ED Raid in Bihar : बिहार में RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) और आईएएस अधिकारी संजीव हंस (Sanjeev Hans) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कार्रवाई की. विधायक और आईएएस के दिल्ली, पटना और पुणे के अलावा कई अन्य ठिकानों पर जांच एजेंसी ने छापेमारी की. बता दें कि संजीव हंस 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं, जो वर्तमान में बिहार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, कई अन्य लोगों के खिलाफ भी छापेमारी की गई है.
IAS अधिकारी को ऊर्जा विभाग में मिली थी जिम्मेदारी
धन शोधन (Money Laundering) मामले में ईडी ने देशभर के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसी कड़ी में पूर्व विधायक और ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव के पद पर जिम्मेदारी संभाल रहे संजीव के आवास और ठिकानों पर छापेमारी की गई. पटना में दोनों के आवास पर एजेंसी लगातार जांच जारी है.
केंद्रीय बलों के साथ छापेमारी करने पहुंची ED
छापे के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के साथ आए केंद्रीय पुलिस बल के जवानों ने पूर्व विधायक के आवास को चारों तरफ से घेर लिया. जांच टीम ने मैन गेट को बंद कर दिया और घर में इन्वेस्टगेशन के लिए जुट गई. जब छापेमारी की जा रही थी उस वक्त घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी और लोगों ने अंदर चल रही कार्रवाई को जानने की कोशिश की पर कुछ पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi क्या बन सकते हैं देश के अगले PM? नोबेल पुरस्कार विजेता Amartya Sen ने किया बड़ा दावा