Earthquake Today: मंगलवार सुबह एशिया के बड़े हिस्से में धरती हिली. चीन से लेकर बिहार तक मंगलवार (7 दिसंबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
Earthquake Today: काठमांडू समेत कई जगहों पर मंगलवार की सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता का भूकंप सुबह 6.50 बजे राष्ट्रीय भूकंप माप केंद्र की ओर से दर्ज किया गया. केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र चीन का डिंगग्ये था. भूकंप पड़ोसी कावरेपालंचवोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया. काठमांडू में दहशत की वजह से लोग घरों से बाहर निकल आये.
कई इलाकों में महसूस हुए झटके
नेपाल में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.0 रही. नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में भी भूकंप आया. भूकंप के झटके भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि नेपाल के लोबुचे से 90 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 10.0 किलोमीटर की गहराई पर था.
बिहार में 6:40 मिनट पर आया भूकंप
बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी की तीव्रता 5.1 मापी गई. इसके अलावा समस्तीपुर और मोतिहारी समेत कई इलाकों में सुबह भूकंप आया. जानकारी की मानें तो करीब 5 सेकेंड तक धरती हिलती रही जिसके बाद से दहशत की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
लोगों में दहशत
भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा होने से कई इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. लोगों ने भूकंप पर तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आये. नेपाल में भूकंप से जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए कुछ इलाकों में नुकसान की आशंका जताई गई है. इस दौरान भूकंप के चलते 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
तिब्बत में हुई 32 लोगों की मौत
चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के जिगाज़े शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए और 38 घायल हो गए. क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के जिगाज़े शहर में डिंगरी काउंटी में सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समयानुसार) भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया.
विशेषज्ञों ने दी थी चेतावनी
जानकारी की मानें तो विशेषज्ञों ने नेपाल में बड़े भूकंप के खतरे को लेकर चेतावनी दी थी. रिकॉर्ड के अनुसार नेपाल में कुछ ही दिनों में 3 तीव्रता से अधिक का नौवां भूकंप 2 जनवरी, 2025 को आया था. बता दें कि इससे पहले नवंबर 2024 में नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान 145 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. यह भूकंप नेपाल के जजरकोट और रुकुम पश्चिम स्टूडियो में आया था. भूकंप से 140 अन्य लोग घायल भी हो गए थे.
यह भी पढ़ें: भारी बर्फबारी के बीच शिमला-कुफरी में फंसे पर्यटक, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान