Delhi Metro News: लाखों लोगों की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है. इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है.
13 October, 2024
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लाखों लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है. रोजाना 60 लाख से अधिक लोग दिल्ली मेट्रो की विभिन्न रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में सफर करते हैं. दिल्ली मेट्रो के पूरे NCR में 184 से ज्यादा स्टेशन हैं, जबकि करीब 400 किलोमीटर लंबा रूट है. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है. यमुना बैंक को गाजियाबाद में वैशाली से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (Delhi Metro Blue Line) ने कार्बन न्यूट्रल सर्टिफिकेशन (Delhi Metro carbon neutral certification) हासिल कर लिया है.
पर्यावरण को लेकर भी सतर्क है DMRC
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. इसके मुताबिक, यह उपलब्धि DMRC की कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यहां पर बता दें कि दिल्ली मेट्रो को इससे पहले कई और अवॉर्ड मिल चुके हैं.
DMRC ने तय किया 2070 तक का लक्ष्य
DMRC से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह सर्टिफिकेशन मेट्रो भवन में अपने कॉरपोरेट मुख्यालय और नोएडा के सेक्टर-50 में स्टाफ क्वार्टर के लिए कार्बन-न्यूट्रल सर्टिफिकेशन हासिल करने में डीएमआरसी की पिछली सफलता के बाद मिला है. DMRC का कहना है कि 2070 तक नेट जीरो उत्सर्जन तक पहुंचने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप DMRC आधुनिक पर्यावरणीय चीजों इकट्ठा करके कार्बन न्यूट्रल की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.
DMRC ने उठाए कौन-कौन से कदम
- रोलिंग स्टॉक में पुनर्योजी ब्रेकिंग जैसी ऊर्जा-कुशल तकनीकों को अपनाना
- परिचालन में अधिक नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल
- वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण
- कुशल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली
अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी की प्रतिबद्धता सिर्फ सर्टिफिकेट हासिल करने तक नहीं है, बल्कि इसका मकसद पर्यावरण-अनुकूल संचालन में एक बेंचमार्क स्थापित करना है. इसके साथ ही अन्य शहरी परिवहन प्रणालियों को समान टिकाऊ प्रणाली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है.
दिल्ली मेट्रो को मिले हैं कई और अवॉर्ड
जापान सोसाइटी ऑफ सिविल इंजीनियर्स ने फेस एक-तीन के तहत उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए दिल्ली मेट्रो को सम्मानित किया दिल्ली मेट्रो ने वर्ष 2020 में ‘आउटस्टैंडिंग सिविल इंजीनियरिंग अचीवमेंट अवार्ड’ भी हासिल किया है.
यह भी पढ़ें : Delhi Metro: घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर, वरना लाखों यात्री होंगे परेशान