Constitution Debate: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष को घेरे में लेते हुए जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस पर संस्थानों की स्वतंत्रता और स्वायत्तता को लेकर बड़े बयान दिए हैं.
Constitution Debate: शीतकालीन सत्र के 14वें दिन संसद में फिर से हंगामा देखने को मिला. इस दौरान कई मुद्दों पर बहस हुई. इस बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को घेरे में लेते हुए उन पर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह संस्थानों की स्वतंत्रता और स्वायत्त को पर होने वाले हमले को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. विपक्ष ने हमेशा संविधान के मूल सिद्धांतों को नष्ट करने की कोशिश की है.
संविधान की 75 साल की यात्रा पर चर्चा
दरअसल, लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा’ की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि संविधान के निर्माण में कई नेताओं के योगदान को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक विशेष पार्टी ने हमेशा संविधान के निर्माण को हथियाने की कोशिश की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई मौकों पर कांग्रेस ने संविधान और उसकी भावना का अनादर किया है.
संविधान की रक्षा का मुद्दा
शीतकालीन सत्र के दौरान कई मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में संविधान की रक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि आजकल मैं देखता हूं कि कई विपक्षी नेता संविधान को अपनी जेब में रखते हैं. दरअसल, उन्होंने बचपन से यही सीखा है. पीढ़ियों तक अपने परिवारों को संविधान जेब में रखते हुए देखा है, लेकिन BJP हमेशा संविधान के सामने झुकती है और वह संस्थानों की स्वतंत्रता और स्वायत्तता के साथ कभी खिलवाड़ नहीं करती.
राष्ट्र निर्माण का सास्ता दिखाता संविधान
उन्होंने आगे कहा कि हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन को स्पर्श करता है और राष्ट्र निर्माण का रास्ता दिखाता है. यह भारत को विश्व मंच पर अपना स्थान दिलाने का एक रोडमैप है. यह ऐतिहासिक घटनाओं की एक श्रृंखला का एक परिणाम है.
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री का प्रयागराज दौरा, प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ