NCERT : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के दावे का खंडन करते हुए कहा कि संविधान की प्रस्तावना कक्षा 6 की NCERT की पाठ्यपुस्तकों में अच्छी तरह से मौजूद है.
07 August, 2024
NCERT : राज्यसभा (Rajya Sabha) में संसद की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पाठ्यपुस्तकों से संविधान की प्रस्तावना हटाए जाने का मुद्दा उठाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह देश पर सांप्रदायिक विचारधारा थोपने का प्रयास है. उनके इस दावे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना कक्षा 6 की NCERT की पाठ्यपुस्तकों में अच्छी तरह से मौजूद है. सरकार संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
सांप्रदायिक विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही BJP
राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रस्तावना में सभी नागरिकों को न्याय, समानता देने तथा राष्ट्र की एकता को बनाए रखने के लिए भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य बताए गए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोकतंत्र तब तक नहीं टिक सकता जब तक कि उसके आधार में सामाजिक लोकतंत्र न हो. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि RSS और BJP पाठ्यक्रम में छेड़छाड़ करके लोगों पर अपनी सांप्रदायिक विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहे हैं.
पाठ्यपुस्तक में नहीं किया गया कोई बदलाव
राज्यसभा में सदन के नेता और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी मल्लिकार्जुन खरगे के दावे को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सदन के सामने गलत तथ्य रख रहे हैं. NCERT की पाठ्यपुस्तक में संविधान की प्रस्तावना को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: SC-ST में ‘Creamy Layer’ को लेकर NDA के अंदर तकरार, कोटे पर किसको लगा कांटा ?