Rajya Sabha News : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग वाले नोटिस को महासचिव पीसी मोदी को सौंपा था. लेकिन गुरुवार को उप-सभापति ने नोटिस खारिज कर दिया.
Rajya Sabha News : राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने गुरुवार को विपक्ष की तरफ से दिए उस नोटिस को खारिज कर दिया जिसमें जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग की गई थी. नोटिस में विपक्ष ने आरोप लगाया था कि उच्च सदन के सभापति पक्षपातपूर्ण तरीके सदन का संचालन कर रहे हैं. हरिवंश ने यह कहते हुए नोटिस खारिज कर दिया कि यह तथ्यों से बिल्कुल परे है और इसका लक्ष्य सिर्फ सभापति की छवि को खराब करना है. उपसभापति ने कहा कि धनखड़ के खिलाफ नोटिस अनुचित और त्रुटिपूर्ण है.
पक्षपातपूर्ण संचालन के लिए सौंपा नोटिस
सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी का सौंपे अपने फैसले में लिखा था कि नोटिस देश की संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा कम करने और मौजूदा उप-राष्ट्रपति की छवि खराब करने की साजिश का हिस्सा है. दूसरी तरफ विपक्ष का कहना है कि जगदीप धनखड़ की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई संचालन के बाद हमें इस तरह का कदम उठाना पड़ा है. बता दें कि नोटिस में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, DMK, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्ष के अन्य दलों के सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं.
इन लोगों नहीं किए नोटिस पर साइन
आपको बताते चलें कि इस नोटिस पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, DMK नेता तिरुचि शिवा और TMC के नेता डेरेक ओब्रायन ने हस्ताक्षर नहीं किए थे. बल्कि SP नेता रामगोपाल यादव, AAP सांसद संजय सिंह, TMC के सुखेंदु शेखर रॉय, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, मुख्य सचेतक जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला समेत कई दूसरे सीनियर सदस्यों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ दिए गए नोटिस पर हस्ताक्षर किए थे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार में मची अफरा-तफरी, UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ हुई नारेबाजी