DUSU Election 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 28 सितंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
03 September, 2024
DUSU Election 2024 : देश की नामी यूनिवर्सिटीज में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर को मतदान होगा जबकि 28 सितंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा कॉलेजों में काउंसलर चुनने के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा, जबकि केंद्रीय पैनल के चुनाव यानी मतदान में EVM मशीनों की मदद ली जाएगी. इस बार मतदान के लिए 500 EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी नामांकन पत्र दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.du.ac.in) से डाउनलोड किए जा सकेंगे. बता दें कि चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में (Delhi University Students Union) इलेक्शन कराए जाएंगे.
नामांकन की तारीख
चुनाव प्रक्रिया में 17 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. DU की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक ही प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद इसी दिन यानी 17 सितंबर को शाम को 3 बजकर 15 मिनट तक नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. फिर अगले दिन 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
27 सितंबर को होगा मतदान
DU उम्मीदवारों की अंतिम सूची 18 सितंबर को शाम पांच बजे जारी कर देगा और इसके अगले दिन 27 सितंबर को DU के 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान किया जाएगा. नियम के अनुसार, DU के अंतर्गत आने वाले मार्निंग कॉलेजों में मतदान सुबह 8 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक होगा, जबकि ईवनिंग कॉलेजों के लिए शाम 3 बजे से रात 7 बजकर 30 मिनट तक किया जा सकेगा.
किसने जीता पिछले साल का चुनाव
DU की प्राक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने मीडिया को जानकारी दी है कि केंद्रीय पैनल के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए मतदान EVM के जरिये होगा. इस चुनाव में करीब 500 EVM का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां पर बता दें कि 2023 में हुए डूसू चुनाव में केंद्रीय पैनल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तीन पद जीते थे. ABVP के तुषार डेढ़ा अध्यक्ष, अपराजिता सचिव और सचिन बैसला संयुक्त सचिव चुने गए थे, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के अभि दहिया ने उपाध्यक्ष का चुनाव जीता था.
यह भी पढ़ेंः Delhi Metro: ‘जहां QR Scan होता है, लाइन वहीं खत्म हो जाती है’ DMRC के पोस्ट में क्यों नजर आए Big B