Home National एसकेएम के “भारत बंद”को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

एसकेएम के “भारत बंद”को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट

दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

by Farha Siddiqui
0 comment
Delhi Police alert

16 February 2024   

संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। पुलिस ने मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में अवरोधक लगाए गए है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस कुछ खास जगहों पर अतिरिक्त निगरानी रख रही है। संसद और उसके आस पास की संवेदनशील जगहों की तरफ जाने वाले रास्तों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंद के चलते शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

दिल्ली और हरियाणा के बीच दो बार्डर आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए है। वहां सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है। बार्डर बंद होने से यात्रियों को रास्तों से गुजरने में दिक्कतें पेश आ रही है।

सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए जगह-जगह अवरोधक, कंटीले तार और सीमेंट के बड़े पत्थर लगाए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर के हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात किए हैं। बीएसएफ की ‘टियर स्मोक यूनिट’ से आंसू गैस के 30,000 से ज्यादा गोले मंगाए हैं।

आपको बता दें कि एसकेएम ने केन्द्र सरकार पर फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अपनी कुछ और मांगों को मानने का दबाव बनाने के लिए ‘भारत बंद’ का आहवान किया है।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00