Doda Encounter: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंक विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से मैं बहुत दुखी हूं.
16 July, 2024
Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार की रात 9 बजे आतंकियों से भारतीय सेना की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी समेत 5 जवानों की मौत हो गई. भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आतंक विरोधी अभियान में हमारे जवानों की शहादत से मैं बहुत दुखी हूं. वहीं रक्षा मंत्री ने मंगलवार की सुबह सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से भी बात कर हालात की जानकारी ली.
‘आतंक विरोधी अभियान जारी’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा के उररार बग्गी में आतंक विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. आतंक विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंक के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सोमवार की रात शुरू हुई मुठभेड़
रक्षा मंत्री के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी कि राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की है. एक ‘X’ पोस्ट में रक्षा मंत्री के कार्यालय कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की. सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को जमीनी हालात और डोडा में चल रहे आतंक विरोधी अभियान से अवगत कराया. गौरतलब है कि, सोमवार को डोडा के उत्तरी क्षेत्र में खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. रात 9 बजे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. इसी में देश के जवान शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi क्या बन सकते हैं देश के अगले PM? नोबेल पुरस्कार विजेता Amartya Sen ने किया बड़ा दावा