Commercial Cylinder Price : नववर्ष के मौके पर होटल और रेस्टोरेंट्स वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है. OMC और IOCL ने छह महीने के बाद मेट्रो सिटी में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है.
Commercial Cylinder Price : तेल विपणन कंपनियों (OMC) ने भारतीय निवासियों को नववर्ष के मौके पर खुशखबरी की घोषणा की है. OMC और IOCL ने बीते 6 महीने के बाद 1 जनवरी, 2015 को मेट्रो शहर में कमर्शियल सिलेंडर पर करीब 14.5 रुपये तक कटौती की है. इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमत घटने के बाद कमर्शियल सिलेंडर के प्राइज में कटौती की गई है. हालांकि, अभी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये (14.2 किलोग्राम सिलेंडर) के साथ स्थिर बनी हुई है.
विभिन्न राज्यों में कमर्शियल सिलेंडर प्राइज
वहीं, कमर्शिलय सिलेंडरों की कीमतों में छूट दी गई हैं लेकिन अभी घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई राहत नहीं है. वहीं, इससे पहले एक दिसंबर, 2024 को तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में 16.5 रुपये का इजाफा किया था. दूसरी तरफ 14.5 रुपये घटने के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 1804 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में 1,756, कोलकाता में 1,911 और चेन्नई में 1,966 रुपये हो गई है.
कई कंपनियां तय करती है रेट
बता दें कि पब्लिक एरिया वाली कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क इंटरनेशनल ईंधन की एवरेज कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर ATF रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं. इसके अलावा वैट समेत स्थानीय करों के आधार पर एटीएफ और एलपीजी की कीमतों में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है.
यह भी पढ़ें- उमा और दिग्विजय की राह पर CM मोहन यादव, ‘जनता दरबार’ के जरिए सुनेंगे लोगों की समस्या