Bangladesh Violence: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा दे दिया है और देश भी छोड़ दिया है. वह भारत पहुंच गई हैं.
05 August, 2024
Bangladesh Violence: बांग्लादेश इस समय हिंसा की आग में जल रहा है. बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर छात्रों और विपक्षी दलों का आंदोलन उग्र रूप ले चुका है. स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के बच्चों को आरक्षण के खिलाफ भड़की हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. अब जानकारी यह मिल रही है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा दे दिया है और देश भी छोड़ दिया है. सेना प्रमुख ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश को चलाने के लिए अब अंतरिम सरकार की जरूरत है. आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया है. इसके साथ ही सेना प्रमुख ने देश के लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अंतरिम सरकार बनाने के लिए बातचीत में लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान जो हत्याएं हुई हैं, न्याय होगा. हमने देश के सभी दलों से बातचीत की है. हमारे देश की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. हम सब सब संभाल लेंगे.
अंतरिम सरकार बनाने के लिए बातचीत
उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अंतरिम सरकार बनाने के लिए बातचीत में लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान जो हत्याएं हुई हैं, न्याय होगा. हमने देश के सभी दलों से बातचीत की है. हमारे देश की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. हम सब सब संभाल लेंगे. बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमानने कहा कि लोगों की मांगों को पूरा करेंगे. देश में एक बार फिर शांति वापस लाएंगे. देश में तोड़फोड़-आगजनी मारपीट को बंद करें. सेना के साथ मिलकर चलिए. आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे तो हालात सुधरेंगे. क्योंकि मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलने वाला है.
दिल्ली आ सकती हैं शेख हसीना
वहीं शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है. हालांकि, वह किस देश में शरण लेंगी, इस बात कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, वह भारत पहुंच चुकी है. सेना के हिंडन एयरबेस पर उनका विमान लैंड कर चुका है. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली से उनके लंदन जाने की भी अटकलें हैं. वहीं शेख हसीना के भारत आने पर सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. BSF (Border Security Force) की ओर से बांग्लादेश और भारत के बीच बॉर्डर पर 24 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. BSF के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी समेत सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं. वह बॉर्डर पर हालात की समीक्षा कर रहे हैं.