24 Feb 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ‘परिवारवाद’, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से परे सोच ही नहीं सकती है । देश का विकास कभी भी इनके एजेंडे में नहीं रहा है। पीएम ने ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जब से हमारा देश आजाद हुआ है कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन उसका ध्यान केवल सरकार बनाने पर था, न कि देश का भविष्य बनाने पर।
कांग्रेस की दशा आज भी पहले जैसी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दशा और दिशा आज भी पहले जैसी ही है। पीएम ने कहा कि जो लोग केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाने में लगे हुए हैं वो कभी भी आपके बेटे-बेटियों के बारे में नहीं सोच सकते हैं। मेरे लिए आप सभी एक परिवार हो, आपके सपने ही मेरा संकल्प है, इसलिए आज मैं विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार सत्ता में आई, लेकिन देश का भविष्य बनाना भूल गई ।
विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण ऐसे होगा
पीएम ने कहा कि गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सकता है। कांग्रेस की सरकार ने तो गरीबों के लिए मकान बनाने का काम रोक दिया था, लेकिन बीजेपी की सरकार इसमें तेजी ला रही है । आपको बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है ।
दस विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
छत्तीसगढ़ में आज पीएम ने 34,400 करोड़ रुपये से अधिक की दस विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और शिलान्यास किया है । उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, तो छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।