CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उन्नाव व वाराणसी में Flipkart के वेयरहाउस का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया.
30 August, 2024
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन से उन्नाव व वाराणसी में Flipkart के वेयरहाउस का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. उन्होंने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म को नए युग की शुरुआत करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि हमने यूपी को उद्यम प्रदेश बनाने के लिए डिजाइन, तकनीक, मार्केट समेत विभिन्न पहलुओं पर कार्य करके पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर फोकस किया. लेकिन इसको और गति देने का कार्य तब हुआ जब फ्लिपकार्ट ग्रुप हमारे साथ जुड़ा और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के रूप में जब उसने सेवाएं देनी प्रारंभ की.
ई-कॉमर्स के माध्यम से नए युग की शुरुआत हुई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई-कॉमर्स के माध्यम से एक नए युग की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है. ई-कॉमर्स के माध्यम से हर नागरिक को अपने प्रोडक्ट को दुनिया के किसी भी मार्केट तक आसानी से पहुंचाने में मदद मिल रही है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में वेयरहाउसिंग नीति का लाभ लेकर कंपनियों को इस क्षेत्र में असीम संभावनाओं पर कार्य करने का भी आह्वान किया.
सबसे अधिक MSME यूनिट वाला राज्य है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में MSME का एक बेस आज से नहीं बल्कि विगत सैंकड़ों वर्षों से है. उन्होंने कहा कि समय के अनुरूप तकनीक, डिजाइन, पैकेजिंग समेत विभिन्न पहलुओं पर बदलते वक्त की मांग के अनुसार ठोस कार्ययोजना न होने के कारण कई दशकों से दम तोड़ रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में जब प्रदेश में हमारी सरकार बनी तब प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इसके बाद हमने प्रदेश में अपने MSME सेक्टर की मैपिंग करना शुरू किया. इसके उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के रूप में प्रमोट करना प्रारंभ किया. उत्तर प्रदेश देश के अंदर सबसे अधिक MSME यूनिट वाला राज्य भी है. 90 से लेकर 96 लाख MSME यूनिट यहां पर संचालित हैं.
ई-कॉमर्स से मातृशक्ति को मिल रहा बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ई-कॉमर्स से मातृशक्ति को बढ़ावा मिल रहा है. ई-कॉमर्स के जरिए महिलाएं अपना प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में आसानी से बेच पा रही हैं. इस प्रयास से उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश की महिलाएं इसके जरिए आत्मनिर्भर बन रही हैं. मातृशक्ति को बढ़ावा देने में Flipkart का बहुत बड़ा योगदान है.
यह भी पढ़ें: ‘शिवाजी के चरणों में मस्तक रखकर मांगता हूं माफी’, सिंधुदुर्ग में प्रतिमा गिरने पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी