Jamia Anti CAA protest: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन की सालगिरह पर छात्रों ने एक बार फिर प्रदर्शन किया.
Jamia Anti CAA protest: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने रविवार को कक्षाएं निलंबित कर दी. इस बीच लाइब्रेरी और कैंटीन को भी बंद कर दिया. इसकी वजह है साल 2019 में हुए CAA और NRC के विरोधी प्रदर्शनों की सालगिरह. जानकारी के मुताबिक परिसर में कथित तौर पर जामिया परिसर में CAA प्रोटेस्ट वर्षगांठ पर एक स्मरण कार्यक्रम मनाने की योजना बनाई थी.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि साल 2019 में जामिया कैंपस के बाहर 15 दिसंबर को मार्च के दौरान भीषण हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी. हिंसा के वजह से निजी और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा था. वहीं, पिछले साल के विरोध प्रदर्शन की याद में इस साल भी जामिया कैंपस के अंदर कुछ छात्र संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा जमकर नारेबाजी भी की गई. विरोध के वजह से कोई हिंसा न फैले इसके लिए कैंपस के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
छात्र संघ ने लगाया आरोप
अखिल भारतीय छात्र संघ ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का निर्णय छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने से रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. ऑनलाइन शेयर वीडियो में छात्रों को परिसर के बाहर पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती के विरोध में दिल्ली ‘पुलिस वापस जाओ’ जैसे नारे लगाते हुए दिखाया गया है. छात्रों ने दावा किया कि परिसर में प्रवेश और निकलना बैन कर दिया गया है, जो लोग अंदर हैं उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं है और लोगों को अंदर जाने से रोक दिया गया है.
देर राज परिपत्र जारी
गौरतलब है कि प्रशासन ने देर रात तीन सर्कुलर जारी कर कहा कि रखरखाव कार्य के कारण कक्षाएं, कैंटीन और पुस्तकालय दोपहर 1 बजे से बंद रहेंगे. छात्रों के एक वर्ग ने नोटिस के समय पर सवाल उठाया, खासतौर पर जब परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और आरोप लगाया कि यह उनके शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को दबाने का प्रयास है.
यह भी पढ़ें: कानूनी शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने वाली याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब