Chirag Paswan: LJP प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि यह कंगना का निजी विचार है और पार्टी ने भी यहीं कहा है.
Chirag Paswan: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से BJP सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. किसानों को लेकर दिए गए बयान के बाद पूरे देश में उनका विरोध हो रहा है. वहीं, अब LJP प्रमुख चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह कंगना का निजी विचार है और पार्टी ने भी यही कहा है.
चिराग पासवान ने टिप्पणी करने से कर दिया इन्कार
चिराग पासवान ने कहा कि कंगना मेरी दोस्त है, लेकिन यह उनका विचार है और उनकी पार्टी का सवाल है. मेरा मानना है कि उनकी पार्टी (BJP) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कंगना रनौत द्वारा व्यक्त किए गए कोई भी विचार पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. वहीं, कंगना रनौत की जाति जनगणना को लेकर दिए गए बयान पर एक सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं होगा.
आरक्षण को लेकर कंगना रनौत ने क्या कहा ?
बता दें कि आरक्षण को लेकर कंगना रनौत ने कहा है कि मुझे तो आज तक नहीं पता है कि कौन सा एक्टर किस जाति का है. मेरे आसपास के लोगों की जात का कुछ भी पता नहीं है. जब आज तक मैंने पता नहीं किया तो फिर अब क्यों करना. हमारे पीएम मोदी ने कहा था कि गरीब, किसान और महिलाएं यही तीन जातियां हमारे देश में है. इसके अलावा और कोई दूसरी जाति नहीं है.
कंगना ने कहा था कि रामनाथ कोविन्द देश के दलित राष्ट्रपति बने, द्रौपदी मुर्मु देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं. लेकिन यह लोग ऐसे उदाहरणों को नहीं देखते हैं. आरक्षण को लेकर मैं अपनी पार्टी के साथ खड़ी हूं. वहीं, कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर कहा था कि अगर हमारे देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति हो जाती. इतना ही नहीं कंगना रनौत ने यह भी आरोप लगाया कि किसानों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान महिलाओं से दुष्कर्म हो रहे थे.
यह भी पढ़ें : ‘शिवाजी के चरणों में मस्तक रखकर मांगता हूं माफी’, सिंधुदुर्ग में प्रतिमा गिरने पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी