China India Border Dispute: चीन ने अरुणचाल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदल दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. इस पर भारत ने प्रतिक्रिया भी दी है.
01 April, 2024
China India Border Dispute: भारत के खिलाफ चीन की चालबाजी जारी है. चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश को लेकर अपना दावा करता रहता है. ताजा मामले में चीन ने अरुणचाल प्रदेश के 30 जगहों के नाम बदल दिए हैं. चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 30 जगहों का नाम बदले जाने की जानकारी दी है. चीन अरुणाचल प्रदेश को जांगनान कहता है और इसे अपने आधिकारिक नक्शे में भी दर्शाता है. चीन ने सोमवार को एक बार फिर ये दावा किया है कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से उसका क्षेत्र रहा है.
30 जगहों के बदले नाम
बीजिंग ने अरुणचाल प्रदेश के 30 जगहों के नाम अपने कागजों पर बदल दिए हैं. चीन के मंत्रालय ने इसकी एक सूची भी जारी कर दी है. जिन जगहों के नाम बदले गए हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश के 11 जिले, 12 पहाड़, एक झील, एक पहाड़ी दर्रा और जमीन का एक हिस्सा शामिल है. इन सभी जगहों को चीनी भाषा में लिखकर दर्शाया गया है.
भारत ने चीन के दावे को कर दिया खारिज
चीन के इस दावे को भारत ने बेतुका और हास्यास्पद बताकर खारिज कर दिया है. सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय लिन जियान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के दावे पर प्रतिक्रिया करते हुए फिर से कहा कि अरुणचाल प्रदेश उनका है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है. चीन हमेशा ही ऐसा कहते रहता है, जो शुरू से ही हास्यास्पद थे.
चौथी बार चीन ने बदले नाम
यह पहली बार नहीं है जब चीन ने अरुणचाल प्रदेश के जगहों के नाम बदले हैं. सात सालों में यह चौथी बार है जब चीन ने ऐसा किया है. पिछले साल अप्रैल महीने में भी चीन ने अपने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नाम बदल दिए थे. वहीं, साल 2021 और 2017 में भी चीन ने ऐसा ही किया था.
यह भी पढ़ें : Katchatheevu Island Controversy: 300 साल बाद क्यों चर्चा में कच्चाथीवू द्वीप, जानिए इसका हिंदू राजा से कनेक्शन