National Voters Day 2025: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सलाह दी है.
National Voters Day 2025: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार यानी आज दिल्ली में होने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक दलों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को विभाजनकारी चुनाव अभियान से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे चुनावी प्रक्रिया के प्रति युवाओं का मोहभंग हो सकता है.
कार्यक्रम में हुए शामिल
यहां बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों को फर्जी विमर्शों से भी बचना चाहिए.
लिखित रूप में देंगे जवाब
आपको बता दें कि राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों को भरोसा दिया कि निर्वाचन आयोग चुनावी प्रक्रिया पर उनके ओर से उठाई गई चिंताओं और प्रणाली में सुधार के लिए दिए गए सुझावों का लिखित रूप में जवाब देगा. दुनिया भर में गलत सूचना और फर्जी विमर्शों की ‘खतरनाक प्रवृत्ति’ पर कहा कि ये लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में पिछले 15 सालों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है.
पूरे किे 75 साल
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. CEC राजीव कुमार ने कहा कि आयोग ने अपनी स्थापना के 75 साल पूरे किए. लोकसभा चुनाव में विश्व कीर्तिमान बनने की भी बात कहीं. उन्होंने बताया कि 65.55 प्रतिशत पुरुषों का मतदान था. ट्रांजेन्डर्स की मतदाता सूची में भागीदारी बढ़ी है. हिंसा नहीं हुई चुनाव में, नक्सल प्रभावित इलाके में बहिष्कार या गोली के बजाय बुलेट को चुना. मतदाताओं के विश्वास को कभी कंप्रोमाइज नहीं होने देंगे. राजनीतिक दल डिस्ट्रक्टिव कैंपेनिंग से बचें ताकि युवा मतदान की ओर आकर्षित हो. 99 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हो गए. हम 100 करोड़ मतदाता बन जाएंगे जो कई देशों के मिलाकर मतदाता से ज्यादा होंगे.