Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई.
6 June, 2024
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया.
Chhattisgarh News : गुरुवार रात को हुई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर बने मुंगेडी और गोबेल इलाके में भेजा गया था. उन्होंने बताया कि जवान शुक्रवार को जब गोबेल इलाके में थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
Chhattisgarh News : दिन भर रुक-रुककर गोलीबारी जारी
अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से दिन भर रुक-रुककर गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियों के घायल होने की खबर है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं. घायल जवानों की हालत ठीक है और खतरे से बाहर है.
Chhattisgarh News : सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के 45वीं वाहिनी के जवान भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में 125 नक्सली मारे जा चुके हैं.
Chhattisgarh News : 10 मई 12 नक्सली हुए थे ढेर
पुलिस के मुताबिक, 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर अंतर-जिला सीमा पर जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे, जबकि 10 मई को बीजापुर जिले में 12 नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत दस नक्सली मारे गए थे और 16 अप्रैल को कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे.
यह भी पढ़ें : Breaking News : कांग्रेस की CWC की बैठक जारी, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद योगी ने बुलाई बैठक