Haryana Assembly Elections 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने 90 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 20,629 पोलिंग बूथों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है.
28 August, 2024
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अंतिम मतदाता सूची सभी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दी गई है. अगर कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में चेक करना चाहता है तो वह चुनाव आयोग की वेबसाइट ceoharyana.gov.in पर जाकर देख सकता है. वेबसाइट पर मतदाता सूचियों को अपलोड कर दिया गया है.
द्वितीय संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण के दौरान जुड़े 63,008 मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने 90 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 20,629 पोलिंग बूथों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. प्रदेश में 2 अगस्त 2024 को प्रारंभिक सूची में 2,01,61,950 मतदाता थे. जिसमें 27 अगस्त को प्रकाशित अंतिम सूची में 2,35,804 नए मतदाता जुड़े और 1,72,796 मतदाता सूची से हटा दिए हैं. उन्होंने कहा कि द्वितीय संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण के दौरान कुल 63,008 मतदाता सूची में जोडे़ गए.
करोड़ों मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पर हरियाणा में 2,02,24,958 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें से 1,07,11,926 पुरूष, 95,12,574 महिलाएं और थर्ड जेंडर 458 मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि 18 से 19 आयु वर्ग के 5,01,682 युवा मतदाता हैं. इसी प्रकार, 1,48,508 दिव्यांग मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु के 2,30,967 मतदाता हैं. इसके अलावा 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 8,818 है. इसी प्रकार, 20 से 29 आयु वर्ग के 41,86,591 मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: 234 शहरों और कस्बों में शुरू होंगे निजी FM रेडियो, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी